Best 10 line short story in Hindi - Exomations

10 line short story in Hindi with moral


 दोस्तों आज मैं आपको एक छोटी कहानी बताने जा रहा हूं इस कहानी में हम एक लोमड़ी और एक बगुले की कहानी पड़ेंगे| एक दिन लोमड़ी ने बगुले के साथ धोखा किया इसी बदले को पूरा करने के लिए बगुला क्या करता है| तो जानते हैं कहानी में| आशा है आपको यह कहानी अच्छी  लगेगी|


लोमड़ी और बगुला

10 line short story in Hindi

10 lines short stories with moral in hindi

10 lines short stories with moral in hindi

एक जंगल में एक लोमड़ी और एक बगुला रहते थे| वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे| एक दिन सुबह लोमड़ी ने अपने मित्र बगुले से कहा - “मित्र! तुम कल मेरे घर भोजन करने के लिए आना|” लोमड़ी के भोजन के निमंत्रण से बगुला प्रसन्न हो गया|

अगले दिन बगुला लोमड़ी के घर भोजन करने के लिए आया| बुरे स्वभाव वाली लोमड़ी ने बगुले को एक पात्र में खीर दे दी और उसने बगुले से कहा- “मित्र! इस पात्र में हम दोनों एक साथ इस खीर को खाते हैं|” भोजन करने में बगुले की लंबी चोंच भोजन खाने में असमर्थ हो रही थी| इसलिए बगुला खीर नहीं खा पाया और वह केवल खीर को देखता रह  गया| 


लोमड़ी ने सारी खीर खा ली| बगुले ने समझ लिया कि लोमड़ी ने उसका मजाक बनाने के लिए भोजन करने के लिए उसे बुलाया था| लोमड़ी  के द्वारा ठगा हुआ बगुला सोचने लगा जिस प्रकार इस लोमड़ी  ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया है उसी प्रकार मैं भी इसके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा| 


ऐसा सोचकर बगुले ने उस लोमड़ी से कहा - “मित्र! तुम भी कल शाम को मेरे घर भोजन करने के लिए आना|”  बगुले के भोजन के निमंत्रण से लोमड़ी भी खुश हो गई| बगुले के कहने पर लोमड़ी शाम को बगुले के घर पहुंच गई|


 बगुले ने  खीर संकुचित मुख वाले कलश में डाल दी और उसने लोमड़ी से कहा - “मित्र! हम दोनों मिलकर इस थाली में एक साथ भोजन करते हैं|” बगुला अपनी लंबी चोंच से खीर खा रहा था| परंतु लोमड़ी की चोंच नहीं थी| इसलिए वह खीर नहीं खा पा रही थी| अब बगुला सारी खीर खा गया| अब लोमड़ी केवल बगुले को देखती रह गई| लोमड़ी ने जैसा व्यवहार बगुले के साथ किया वैसा ही व्यवहार बगुले  ने भी लोमड़ी के साथ किया|


यह  कहानी भी  पढ़िए👉(
नेवला और एक बच्चा)

 शिक्षा👉 हमें कभी भी दूसरों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए| हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए| जो जैसा भी व्यवहार दूसरों के साथ करता है तो वैसा ही व्यवहार दूसरी भी उसके साथ करेंगे| जैसा कि बगुले ने लोमड़ी के साथ किया था|


दोस्तों! आशा है आपको मेरी यह हिंदी की छोटी कहानी अच्छी लगी होगी| अगर अच्छी लगी तो कमेंट कर के बताइए| 😊







Post a Comment

0 Comments