10 line short story in Hindi with moral
दोस्तों आज मैं आपको एक छोटी कहानी बताने जा रहा हूं इस कहानी में हम एक लोमड़ी और एक बगुले की कहानी पड़ेंगे| एक दिन लोमड़ी ने बगुले के साथ धोखा किया इसी बदले को पूरा करने के लिए बगुला क्या करता है| तो जानते हैं कहानी में| आशा है आपको यह कहानी अच्छी लगेगी|
लोमड़ी और बगुला
10 lines short stories with moral in hindi
एक जंगल में एक लोमड़ी और एक बगुला रहते थे| वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे| एक दिन सुबह लोमड़ी ने अपने मित्र बगुले से कहा - “मित्र! तुम कल मेरे घर भोजन करने के लिए आना|” लोमड़ी के भोजन के निमंत्रण से बगुला प्रसन्न हो गया|
अगले दिन बगुला लोमड़ी के घर भोजन करने के लिए आया| बुरे स्वभाव वाली लोमड़ी ने बगुले को एक पात्र में खीर दे दी और उसने बगुले से कहा- “मित्र! इस पात्र में हम दोनों एक साथ इस खीर को खाते हैं|” भोजन करने में बगुले की लंबी चोंच भोजन खाने में असमर्थ हो रही थी| इसलिए बगुला खीर नहीं खा पाया और वह केवल खीर को देखता रह गया|
लोमड़ी ने सारी खीर खा ली| बगुले ने समझ लिया कि लोमड़ी ने उसका मजाक बनाने के लिए भोजन करने के लिए उसे बुलाया था| लोमड़ी के द्वारा ठगा हुआ बगुला सोचने लगा जिस प्रकार इस लोमड़ी ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया है उसी प्रकार मैं भी इसके साथ वैसा ही व्यवहार करूंगा|
ऐसा सोचकर बगुले ने उस लोमड़ी से कहा - “मित्र! तुम भी कल शाम को मेरे घर भोजन करने के लिए आना|” बगुले के भोजन के निमंत्रण से लोमड़ी भी खुश हो गई| बगुले के कहने पर लोमड़ी शाम को बगुले के घर पहुंच गई|
बगुले ने खीर संकुचित मुख वाले कलश में डाल दी और उसने लोमड़ी से कहा - “मित्र! हम दोनों मिलकर इस थाली में एक साथ भोजन करते हैं|” बगुला अपनी लंबी चोंच से खीर खा रहा था| परंतु लोमड़ी की चोंच नहीं थी| इसलिए वह खीर नहीं खा पा रही थी| अब बगुला सारी खीर खा गया| अब लोमड़ी केवल बगुले को देखती रह गई| लोमड़ी ने जैसा व्यवहार बगुले के साथ किया वैसा ही व्यवहार बगुले ने भी लोमड़ी के साथ किया|
शिक्षा👉 हमें कभी भी दूसरों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए| हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए| जो जैसा भी व्यवहार दूसरों के साथ करता है तो वैसा ही व्यवहार दूसरी भी उसके साथ करेंगे| जैसा कि बगुले ने लोमड़ी के साथ किया था|
दोस्तों! आशा है आपको मेरी यह हिंदी की छोटी कहानी अच्छी लगी होगी| अगर अच्छी लगी तो कमेंट कर के बताइए| 😊
0 Comments