Hello friends! If you interested in stories like morals, horror, motivational and many more in Hindi and English so visit my website Exomations stories, this website provide stories and you will get many stories, below you will read story. 😊
Moral story in Hindi around 300 words
दोस्तों आज की कहानी आप सभी के लिए दिलचस्प होने वाली है आज की कहानी में हम एक कुत्ते के बारे में जानेंगे जो एक दिन आपने अकाल पड़े हुए गांव को छोड़कर दूसरे गांव की ओर चला जाता है लेकिन उसके बाद उस गांव में कुछ ऐसा होता है कि उसे वापस अपने गांव में ही आना पड़ता है| उसके साथ ऐसा क्या होता है? जानने के लिए कहानी को अंत तक पढ़िए है| दोस्तों! कहानी छोटी जरूर है लेकिन दिलचस्प है|👌
वह गांव हरा- भरा था उस गांव में किसी चीज की किसी के पास कोई कमी नहीं थी| उस गांव में पहुंच जाने पर उस कुत्ते को वहां एक ऐसा घर दिखाई दिया जहां पर औरत अपने घर की देखभाल नहीं करती थी| वह अपने घर को खुला छोड़कर ऐसे ही बाहर निकल जाती थी|
बस इसी अवसर की तलाश उस कुत्ते को थी| जब भी उस घर की मालकिन घर को खुला छोड़कर बाहर चली जाती तो वह कुत्ता रोज ही उस घर में घुस जाता और बड़े मजे से खाना खाता| रोज-रोज अच्छा -अच्छा खाना खा कर वह कुत्ता मोटा हो गया था लेकिन उस बेचारे कुत्ते के साथ एक नई मुसीबत खड़ी हो गई जैसे ही वह खाना खाकर घर से बाहर निकलता तो उसे दूसरे कुत्ते गिरकर उसे काटने लगते वह बहुत दुखी हो गया था|
इसी कारण आखिर वह गांव छोड़कर फिर अपने ही गांव वापस चला गया| वह कुत्ता जैसे ही दूसरे गांव से वापस अपने गांव आया तो दूसरे कुत्तों ने उसके पास आकर पूछा - “भाई, जरा हमें भी दूसरे गांव की बातें सुनाओ आखिर वहां पर आप ने क्या -क्या देखा क्या पाया?” वह कुत्ता बोला - “अरे भाई! वहां तो अपनी ही जाति के लोग मेरे शत्रु बन गए थे| उससे तो अपना भूखा- प्यासा गांव ही अच्छा है कम से कम लोग मारते काटते तो नहीं है|”
शिक्षा 👉 जैसा कि हमने इस कहानी में पड़ा कि किस तरह वह कुत्ता दूसरे गांव जाता है और उसके साथ कैसा व्यवहार होता है इसलिए हम जिस जगह पर हैं वहां ठीक है दूसरी जगह जाएंगे तो हमें वहां अलग ही नजरिया देखने को मिलेगा|
दोस्तों! आशा है आपको मेरी यह हिंदी की छोटी कहानी अच्छी लगी होगी| अगर अच्छी लगी तो कमेंट कर के बताइए| 😊
0 Comments