Here you can see many famous and interesting moral, bedtime, horror and motivational stories in English, Hindi and other languages for beginners. Stories that have morals are powerful. Kids must sees these stories and take lessons and also increase their knowledge. Exomations stories provide you best stories.😊
Best Kids Bedtime story in Hindi
Short bedtime stories in Hindi
तीन राजकुमार
Bedtime stories in Hindi with moral
बहुत साल पहले एक बहुत बड़ा राज्य था| उस राज्य के राजा का नाम राम सिंह था| राम सिंह के पास किसी भी चीज की कमी नहीं थी| उसके पास हर प्रकार की चीजें थी| परंतु उसको एक चिंता हमेशा सताती थी| वह चिंता यह थी कि राम सिंह 3 पुत्र थे और तीनों ही राजा बनने के योग्य थे परंतु राजा तो किसी एक को ही बनना था रामसिंह सोच नहीं पा रहा था कि वह राजा किसको बनाए|
1 दिन राजा के महल में एक ऋषि पधारे राजा ने उनकी पूरी श्रद्धा से उनकी सेवा की| ऋषि राजा की सेवा से अत्यंत प्रसन्न हुई और उन्होंने राजा से कहा- “राजन! तुमने मेरी सेवा पूरी लगन और श्रद्धा से की है| तुम मुझसे कुछ भी मांग सकते हो|” रामसिंह ने कहा - “ हे महात्मा आपकी सेवा करना तो मेरा सौभाग्य है| भला मैं आपसे क्या मांग सकता हूं|” ऋषि बोले - “राजन! तुम्हारा दिल साफ और श्रद्धा से भरा हुआ है| परंतु मैं चाहता हूं कि तुम मुझसे कुछ मांगो|”
राजा ने बोला - “हे ऋषि! आप तो जानते हैं कि मेरी 3 पुत्र है और तीनों ही राजा बनने के योग्य है लेकिन राजा तो किसी एक को ही बनना होगा मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं राजा किसको बनाओ| ऋषि बोले- “राजन! तुम चिंता मत करो मेरे पास एक उपाय है जिसके माध्यम से हमें पता चल जाएगा कि तुम्हारे तीन पुत्रों में से कौन सा पुत्र राजा बनने के योग्य है| ऋषि ने राजा को उसके पुत्रों को अपने आश्रम में लाने के लिए कहते हैं| ऋषि की बात मानकर राजा अपने तीनों पुत्रों को ऋषि के पास ले जाता है|
ऋषि राजकुमारों को कहते हैं - “हे राजकुमारों! आज तुम्हारी एक परीक्षा है मैं तुम्हें कुछ स्वर्ण मुद्राएं दूँगा| तुम्हें उन स्वर्ण मुद्राएं को लेकर इनका सही उपयोग करना है| ऋषि ऐसा कह कर उन तीनों राजकुमार को स्वर्ण मुद्राएं दे देते हैं| स्वर्ण मुद्राएं लेकर तीनों राजकुमार अलग-अलग जगह चले जाते हैं| तीनों राजकुमारों में से पहला राजकुमार एक नगर में पहुँचता है| वह नगर बहुत अमीर था उस नगर में हर प्रकार की चीजें थी पहला राजकुमार अपनी सारी स्वर्ण मुद्राओं से उस नगर से बहुत सारी चीजें ख़रीद लेता है इस प्रकार उसकी सारी सर मुद्राएं खत्म हो जाती है|
दूसरा राजकुमार भी एक नगर में पहुँचता है| उस नगर में अनेक प्रकार की स्वादिष्ट मिठाइयां थी| उन मिठाइयों को देखकर दूसरे राजकुमार के मुंह में पानी आ जाता है और वह अपने लिए खाने के लिए बहुत सारी मिठाइयां ले लेता है| इस प्रकार दूसरे राजकुमार की भी सारी स्वर्ण मुद्राएं समाप्त हो गई|
तीसरा राजकुमार एक गरीब नगर में पहुँचता है| वह नगर अत्यंत गरीब था| वहां के लोगों की हालत देखी राजकुमार को उन पर दया आ गई| राजकुमार ने अपनी स्वर्ण मुद्राओं से खाना ख़रीद कर वहां के लोगों को खिलाया| राजकुमार ने अपने सारी स्वर्ण मुद्राएं वहां के लोगों की सेवा में खर्च कर दी| अपनी-अपनी स्वर्ण मुद्राएं खर्च करने के बाद तीनों राजकुमार ऋषि के पास पहुंचे|
तीनों राजकुमार ने ऋषि को बताया कि किस तरह से उन्होंने उनके द्वारा दी गई स्वर्ण मुद्राएं का उपयोग किया| ऋषि ने राजकुमारों की बातें सुनने के बाद उन तीनों को महल में आने को कहा| तीनों राजकुमार ऋषि की बात मानकर महल में गए| ऋषि ने राजा को बताया- “हे राजन! मैंने आपकी समस्या का हल ढूंढ लिया| मैंने आपके लिए योग्य राजा ढूंढ लिया है|”
राजा यह सुनकर खुश हो गया और उसने ऋषि से कहा - “ हे ऋषि! मुझे बताइए कि कौन सा राजकुमार राजा बनने के योग्य है?” ऋषि ने कहां- “ राजन! तीसरा राजकुमार ही राजा बनने के योग्य है क्योंकि उसने मेरे द्वारा दी गई स्वर्ण मुद्राओं का उपयोग लोगों की भलाई के लिए किया है| पहले और दूसरे राजकुमारों ने मेरे द्वारा दी गई स्वर्ण मुद्राओं को अपने लिए खर्च कर दिया| इसलिए तीसरा राजकुमार ही राजा बनने के योग्य है|” यह सुनकर राजा प्रसन्न हो गया| अब राजा की चिंता समाप्त हो चुकी थी और राजा ने अपने तीसरे राजकुमार को राजा बना दिया|
यह कहानी भी पढ़िए 👉(रहस्यमय घटना)
शिक्षा:
हमें हमेशा ग़रीबों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए जैसा कि तीसरे राजकुमार ने अपनी स्वर्ण मुद्राओं से उस गरीब नगर के लोगों की सहायता की| उसी तरह हमें भी ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए|
Hope! you liked my Story 😊
0 Comments