Here you can see many famous and interesting horror stories, moral stories for kids in Hindi, English and other languages. Kids must read these stories and take lessons and also increase their knowledge. Exomations provide best moral, horror stories.😊
Best Moral Story for students in hindi
ईमानदार लकड़हारा
moral story in hindi for morning assembly
एक रामपुर नामक गांव में एक गरीब लकड़हारा रहता था| वह लकड़ियां काट कर अपना जीवन यापन क्या करता था| एक दिन वह जंगल में लकड़ियां काटने के लिए गया| वह नदी के किनारे के पेड़ पर चढ़कर लकड़ियां काट रहा था| अचानक लकड़िया काटते समय उससे उसके हाथ से उसकी कुल्हाड़ी नदी में गिर गई|लकड़हारा यह देखकर काफी परेशान हो गया| वह सोचने लगा कि अब वह अपना जीवन निर्वाह कैसे करेगा? वह यह सोच कर जोर- जोर से रोने लग गया| वह कुछ देर तक रोता रहा| तभी अचानक उस नदी से एक जल- देवता प्रकट हुए|
उन्होंने लकड़हारा को रोते हुए देख कर उससे पूछा- “तुम इस तरह से रो क्यों रहे हो?” लकड़हारा रोते हुए जवाब देता है- “मैं इस पेड़ से लकड़ियां काट रहा था और लकड़ी काटते समय मेरे हाथ से मेरी कुल्हाड़ी नदी में गिर गई|” यह सुनकर जल देवता बोले- “तुम रोना बंद करो| मैं तुम्हारे लिए तुम्हारी कुल्हाड़ी नदी से लेकर आता हूं|”
ऐसा कहकर जल देवता नदी में गए और एक सोने की कुल्हाड़ी अपने साथ बाहर लाएं और उन्होंने वह कुल्हाड़ी लकड़हारे को देते हुए कहा- “ क्या यह है तुम्हारी कुल्हाड़ी?” कुल्हाड़ी को देखकर लकड़हारे ने जवाब दिया - “नहीं! यह मेरी कुल्हाड़ी नहीं है|” यह सुनकर जल देवता दोबारा से नदी में गए| अबकी बार वह अपने साथ एक चांदी की कुल्हाड़ी अपने साथ लाए और उन्होंने लकड़हारे से फिर कहा- “ क्या यह है तुम्हारी कुल्हाड़ी?”
कुल्हाड़ी को देखकर लकड़हारे ने कहा - “नहीं! यह मेरी कुल्हाड़ी नहीं है| यह सुनकर अब जल देवता वापस नदी में गए| इस बार जल देवता नदी से एक लकड़ी की कुल्हाड़ी लाते हैं और लकड़हारे को दिखाते हैं|
moral story in hindi for adults
लकड़हारा अपनी कुल्हाड़ी को देखकर प्रसन्नता से कहता है- “ हां- हां! यही है मेरी कुल्हाड़ी|” जल देवता लकड़हारे की ईमानदारी से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उसे सोने और चांदी की कुल्हाड़ी साथ में दे दी| लकड़हारा इस बात से जल -देवता को धन्यवाद करके वहां से खुशी-खुशी अपने गांव की और चला गया|
यह कहानी भी पढ़िए👉दो वस्तुएँ
दोस्तों! आशा है आपको मेरी यह हिंदी की moral story in hindi for education अच्छी लगी होगी| अगर अच्छी लगी तो Comment करके बताइए| 😊
0 Comments