Here you can read many famous and interesting Horror stories, moral stories for kids in Hindi, English and other languages. Kids must read these stories and take lessons and also increase their knowledge.
New Hindi Story 2021
Hello दोस्तों! आज की कहानी दिलचस्प होने वाली है| इस कहानी में हम पढ़ेंगे की एक दिन एक बुढ़िया के 24 बेटे बाहर घूमने जाते हैं लेकिन जब वे वापस अपने घर आते हैं तो उनमें से सिर्फ एक ही बेटा घर वापस आता है| बाकी के बेटों के साथ क्या हुआ? इसके लिए कहानी को पूरा पढ़िए|
बुढ़िया और उसके बेटे
Easy short story in hindi
एक बार की बात है| एक गांव में एक बुढ़िया रहती थी| उस बुढ़िया के 24 बेटे थे| 1 दिन गुड़िया के 24 बेटे किसी यात्रा पर रवाना हुए| अपनी यात्रा में चलते -चलते रास्ते में वे सब एक किले में पहुंचे|
उस किले के एक कमरे में उस बुढ़िया के 24 बेटे भोजन करने के लिए उस कमरे में बैठे| वह कमरा बहुत पुराना था और बड़ी बुरी हालत में था| अचानक उस कमरे की छत किसी तरह टूटने लगी और छत टूटने के कारण उस बुढ़िया के 8 बेटे मर गए|
जो बच हुए थे वे आगे बढ़े| रास्ते में उन्हें एक नदी मिली बाकी बचे हुए बेटी जब उस नदी को पार करे थे तो अचानक बाढ़ आ जाने के कारण उसे बुढ़िया के 9 बेटे मर गए| बाकी जो बच्चे बच गए वे आगे निकल गए|
कुछ देर तक आगे चलने के बाद बुढ़िया के तीन बेटों ने रास्ते में खराब खाना खा लिया जिसकी वजह से तीनों बेटो को रास्ते में पतले दस्त लग गए और वे तीनों मर गई|
बाकी के बचे हुए भाई एक गांव में प्रवेश कर ही रहे थे कि इतने में उस गांव से एक पागल सांड पहुंचा और उसने उनमें से दो भाइयों की जान ले ली| उसके बाद गांव में पहुंचने पर एक बुड्ढे भाई को बुखार आ गया और वह मर गया|
अंत में एक भाई जो बच गया था| वह अपने घर वापस आया| उसे घर आया देखकर उसकी मां ने उससे पूछा - “ बेटा! कहो क्या बात है? तुम्हारे बाकी के भाई किधर है|”
Short story in hindi for child
यह सुनकर उस बुढ़िया का बेटा बोला - “ मां! 8 भाई तो किले के कमरे की छत टूटने के कारण मर गए|
उसके बाद मां ने कहा - “ हाय! और बाकी के किधर गए?”
यह सुनकर उनके बेटे ने कहा- “ मां! 9 नदी के बाढ़ में बह गए|”
उसके बाद उसकी मां बोली - “हाय!”
फिर बेटे ने कहा- “ मां! 3 के दस्त हो गए जिसकी वजह से वह भी मर गए|”
फिर वापस बेटे ने कहा - “2 को पागल सांड ने कुचल दिया|”
यह सुनकर मां बोली- “अरे यह क्या हो गया?”
फिर बेटे ने कहा- “ एक बुखार के कारण मर गया और अब बस एक मैं ही बच कर आया हूं|”
यह कहानी भी पढ़िए👉[ महादेव का क्रोध ]
तो दोस्तों! (बुढ़िया और उसके बेटे) कहानी आपकोअच्छी लगी होगी| आप Comment करके बताइए आपको यह कहानी कैसी लगी| आप ऐसी कहानी पढ़ना चाहते हैं तो (exomations.blogspot.com) पर पढ़ सकते हैं|
0 Comments